Indigo Airlines: रायपुर-जयपुर के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट, दिसंबर से शुरू हो सकती है सेवाएं

इंडिगो एयरलाइंस :
Indigo Airlines: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से अनुमति मिलते ही उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।
Indigo Airlines: एयर ट्रैवल्स में रायपुर से जयपुर सीधी विमान सेवा शुरू करने का आग्रह इंडिगो एयरलाइंस को भेजा है, Indigo Airlinesजिस पर इंडिगो ने प्रस्ताव को अग्रेषित कर नागरिक उड्यन महानिदेशालय को प्रस्तुत कर दिया है। माना जा रहा है कि दिसंबर में अनुमति मिलते ही फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ के एयर ट्रैवल्स ने बड़ी संख्या में राजस्थान जाने वालों की मांग को देखते हुए संबंधित प्रस्ताव बनाकर इंडिगो एयरलाइंस के समक्ष अक्टूबर माह में रखा था। जिसे एयरलाइंस अधिकारियों ने मंजूरी देने के साथ सीधी फ्लाइट रायपुर से जयपुर चला का आश्वासन दिया है। उसने ततसंबंधी प्रस्ताव को नागरिक उड्यन मंत्रालय प्रेषित कर दिया है। जहां से सहमति बनते ही एयरलाइंस दिसंबर माह से सीधी फ्लाइट यहां से जयपुर की शुरू कर देगा जो नियमित होगी।
उधर विंटर (शीतकाल) शेड्यूल में 29 अक्टूबर से रायपुर वाया दिल्ली होते हुए जैसलमेर ओर वापसी जैसलमेर-दिल्ली रायपुर कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू की गई है। दरअसल लंबे अरसे से यहां के व्यापारी,व्यवसायी, ज्वेलर्स वाले रायपुर से सीधे जयपुर फ्लाइट की मांग कर रहे थे। यहां से दर्जनों लोग रोजाना जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, कोटा आदि के लिए आते-जाते हैं। इधर ट्रेवल्स वालों को प्रत्याशा है कि विशाखापट्टनम वास्ते भी फ्लाइट जनवरी तक मिल सकती है। प्रयास जारी है।
(लेखक डॉ. विजय )