Wed. Aug 27th, 2025

CM को ले जा रही फ्लाइट डायवर्ट, अटकी सांसें; जानें क्या थी वजह

CG News Flight:

डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है। इस फ्लाइट में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी सवार थे। सीएमओ ने इसकी जानकारी दी है।

इस वक्त की बड़ी खबर असम से आ रही है। यहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को ले जा रही फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है। असम के सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी जा रही थी। इस फ्लाइट में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी बैठे हुए थे। सीएमओ ने बताया कि खराब मौसम के कारण फ्लाइट को अगरतला की ओर मोड़ दिया गया। फिलहाल विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है।

चार दिन पहले वापस लौटाना पड़ा विमान

बता दें कि इससे पहले बुधवार को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (LGBI) एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हुए एक विमान को वापस लौटाना पड़ा था। दरअसल, एलायंस एयर की उड़ान बुधवार को तकनीकी खामी की वजह से ‘पूर्ण आपात’ स्थिति में वापस लौट आई। एयरपोर्ट की प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं, और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की गई है।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘तकनीकी खराबी के कारण गुवाहाटी-कोलकाता उड़ान को वापस उतारने का फैसला किये जाने के बाद, 20 अगस्त को अपराह्न 1.42 बजे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।’’ एयरपोर्ट सूत्र ने बताया कि विमान ने अपराह्न 1.09 बजे गुवाहाटी से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। प्रवक्ता ने बताया कि विमान अपराह्न 2.27 बजे सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतर गया और अपराह्न 2.40 बजे आपात स्थिति की घोषणा वापस ले ली गई।

About The Author