Wed. Jul 2nd, 2025

हिमाचल के 8 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी, 24 घंटे से बरसात जारी

हिमाचल प्रदेश में पिछले बीती रात से कई स्थानों पर भारी बारिश जारी है। इससे नदी-नाले फिर से उफान पर आ गए है। फोरलेन सहित दूसरे संपर्क मार्ग जगह-जगह लैंडस्लाइड से अवरुद्ध हो गए है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन और शिमला जिले में अगले 13 अगस्त तक फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है।

इसे देखते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बेहद जरूरी हुआ तो ही घरों से बाहर निकलने, नदी-नालों व लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। प्रदेश में बीती रात से हो रही भारी बारिश से 450 से ज्यादा सड़कें फिर से बंद हो गई है। इससे लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है।

इन स्थानों पर भारी बारिश
कांगड़ा जिले के पालमपुर में सुबह 8.30 बजे तक सबसे ज्यादा 102 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। सुजानपुर टिहरा में 92 MM, मंडी 90.4 MM, बिझड़ी में 90 MM, धर्मशाला में 87 MM, गोहर में 75 MM, बिलासपुर के नयना देवी में 70 और कांगड़ा में 77 MM बरसात हुई है। प्रदेश के अधिकांश भागों में अभी भी बारिश जारी है।

 

About The Author