Hot Weather Effect : कोरोना के बाद पड़ रही अब सूरज की मार, 3 दिन के अंदर 300 लोगों की मौत

Hot Weather Effect : अकेले उत्तर प्रदेश के वाराणसी (काशी) में केवल 3 दिनों में 300 लोगों की मौत की खबर है। वहां के महाश्मशान घाट पर शवों का भारी जाम लगा हुआ है।
Hot Weather Effect रायपुर। देश के बड़े हिस्से में सूरज कहर बरपा रहा है। नौतपा के सातवें दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा महाराष्ट्र, झारखंड समेत 6 राज्यों में लू लगने जैसे लक्षणों के साथ 298 लोगों की मौत हो गई। अकेले वाराणसी (काशी) उत्तर प्रदेश में महज 3 दिनों के अंदर 300 लोगों की मौत होने की खबर है। वहां महा शमशान पर शवों का महाजाम लग गया है।
महाश्मशान को जाने वाली गलियों से लेकर घाट तक शवयात्रियों की भीड़
वाराणसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशमशान मणिकर्णिका पर शवदाह के लिए महाजाम की स्थिति बन गई है। घाट से लेकर गलियों तक शव यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। तीन दिनों में तापमान बढ़ने से लू से मरने वालों की संख्या अकेले वाराणसी में 300 पार कर गई है। बताया जा रहा है कि समान्य तौर पर शवदाह के लिए आने वालों की संख्या 5 गुणा बढ़ गई है।
श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए पांच से छह घंटे का इंतजार
गुरुवार को तो हालात और खराब हो गए थे। जब मध्य रात्रि में शव यात्रियों की ऐसी भीड़ उमड़ी की घाट से लकड़ियां और पूजा सामग्री तक की किल्ल्त हो गई। रात तक 300 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार हो चुका था। शुक्रवार दोपहर तक मणिकर्णिका घाट पर शवदाह के लिए अनवरत कतार लगी रही। गर्मी बढ़ने के कारण 2 दिनों में शवदाह के लिए भीड़ का दबाव अचानक बढ़ गया। बीती रात मणिकर्णिका घाट की ओर जाने वाली गली में हर 2 मिनट में शवयात्रा गुजर रही थी। डोम राजा ओम चौधरी ने बताया है कि कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब अचानक शवदाह करने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ी है।