एटीएम हैक करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 75 एटीएम कार्ड व 2.31 लाख रुपए बरामद

राजस्थान। जयपुर जिले में डुप्लीकेट ATM कार्ड से पैसा निकालने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की मदद से जिला पुलिस की टीम ने मंगलवार को पांच साइबर जालसाजों को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। हैदराबाद से आए आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के 75 एटीएम कार्ड व 2.31 लाख रुपए बरामद हुए हैं। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जुबेर मेव, लूकमान दीन, मुश्ताक मेव डीग के कल्याणपुर, सद्दाम मेव सीकरी व इदरीस मेव पहाड़ी निवासी हैं।
आरोपी भरतपुर से साइबर ठगी करने वाली गैंग चलाते थे। गैंग तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, असम व महाराष्ट्र में एटीएम को हैक कर रुपए निकालने की वारदात कर चुकी है। वारदात के बाद फ्लाइट से जयपुर पहुंचते और फिर यहां भरतपुर में अपने घरों को लौट जाते। आरोपियों के हैदराबाद से जयपुर फ्लाइट में पहुंचने की सूचना पर उप निरीक्षक दयाराम के नेतृत्व में धरपकड़ की कार्रवाई की गई।
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
आईजी प्रफुल्ल कुमार ने मीडिया को बताया कि आरोपी खुद के गांव के ही लोगों से उनका एटीएम कार्ड ले लेते थे। इसके लिए लोगों को 50 प्रतिशत तक कमीशन दिया जाता था। इसके बाद आरोपी किसी राज्य में पहुंचकर खाते में कुछ रुपए जमा करवाते थे। बाद में जमा करवाए गए रुपए को एटीएम बूथ पर पहुंचकर निकालते थे। जैसे ही रुपए निकल जाते वैसे ही एटीएम का पावर स्विच बंद कर देते थे। इससे ट्रांजेक्शन तकनीकी रूप से रुक जाता था। इसके बाद बैंक में शिकायत देते थे। कुछ दिन बाद बैंक प्रबंधन उनके खाते में रुपए जमा करवा देता था।