Indian Air Force Day: पहली बार लेडी ऑफिसर के हाथों में IAF परेड की कमान

Indian Air Force Day: भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर पहली बार नारी शक्ति को परेड की कमान सौंपी गई है, जो अपने पुरुष समकक्षों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मार्च करेंगी।
Indian Air Force Day: भारतीय वायुसेना आज अपनी 91वीं वर्षगांठ मना रही है। Indian Air Force Day आज वायुसेना दिवस के इतिहास में पर पहली बार नारी शक्ति का दमखम देखने को मिलेगा। ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी रविवार को 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर पहली बार प्रयागराज के वायु सेना स्टेशन बमरौली में भारतीय वायु सेना दिवस परेड की कमान संभालेंगी। बता दें कि ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी को 2,800 घंटे से अधिक की उड़ान भरने का अनुभव प्राप्त है।
ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी के हाथों में परेड की कमान
ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी को इसी साल मार्च में फ्रंटलाइन IAF फाइटर यूनिट की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ये वायु सेना की फाइटर यूनिट को संभालने वाली पहली महिला ऑफिसर हैं। ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी साल 2003 में भारतीय वायु सेना में भर्ती हुई थी।
अग्निवीर वायु सहित नारी शक्ति का देखने को मिलेगा सौर्य
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर आशीष मोघे ने रविवार को बताया, ‘पहली बार परेड में नव शामिल अग्निवीर वायु सहित पूरी तरह से महिला दल शामिल होगा, जो अपने पुरुष समकक्षों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मार्च करेगा। परेड में पहली बार गरुड़ कमांडो की उड़ान भी शामिल है।’