छत्तीसगढ़ विधनसभा चुनाव गणना 2023 : जिला मुख्यालयों में मतगणना एक साथ 3 दिसंबर की सुबह

छत्तीसगढ़ विधनसभा चुनाव गणना 2023 :
छत्तीसगढ़ विधनसभा चुनाव गणना 2023 : सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती होगी और फिर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी।प्रत्येक प्रत्याशी 15 एजेंटों की जानकारी देगा।
छत्तीसगढ़ विधनसभा चुनाव गणना 2023 : छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिला मुख्यालयों पर संबंधित 90 विधानसभा क्षेत्रों छत्तीसगढ़ विधनसभा चुनाव गणना 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जिस हेतु 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। ततसंदर्भ में प्रत्याशी अपने 14-14 एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। डाक मतों की गिनती वाली टेबल वास्ते एक अतिरिक्त गणना एजेंट समेत 15 एजेंट प्रत्याशी नियुक्त कर सकेंगे। एजेंटों की नियुक्ति नाम, मतगणना के तीन दिन पूर्व ही रिटर्निंग अधिकारी को देनी जरूरी है।
छत्तीसगढ़ मुख्यालय निर्वाचन आयोग के निर्देश बाद राज्य के समस्त 33 जिला मुख्यालयों में मतगणना संबंधी तैयारी शुरू हो गई हैं। मतगणना 3 दिसंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। समस्त 90 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना उनसे संबंधित जिला मुख्यालयों में होगी। प्रत्येक विधानसभा में ईवीएम मतगणना हेतु 14 टेबल लगाए जायेगे। प्रत्येक टेबल में एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी। प्रदेश में कुल जमा 1260 मतगणन परिवेक्षक ; 1260 मतगणना सहायक व 1260 माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना कार्य का निर्वहन करेंगे।
समस्त विधानसभा क्षेत्रों में पहली डाक मतपत्रों से डाले गए मतों की गिनती होगी। जिसके आधे घंटे बाद ईवीएम में डाले गए मतों की गणना शुरू होगी। बताया गया हैं कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रेंडम के तौर चयनित कम से कम पांच बीनीपेट पर्ची की गणना भी की जाएगी। इस हेतु लॉटरी के जरिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच बीनिफिट का चयन किया जाएगा।
मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, मतगणना,आब्जर्वरों को मतगणना के संबंध में प्रशिक्षित किया जाएगा। ततसंदर्भ में 21, 23 एवं 25 नवंबर को सभी पांच संभागों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। बताया गया है कि अगर मतगणना के समय ईवीएम में तकनीकी खराबी या समस्या आती है तो उसे दूर करने ईवीएम – बीनिफिट बनाने वाली कंपनी के इंजीनियरों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जाएगी।
प्रत्याशी को अपने मतगणना एजेंट की नियुक्ति की जानकारी मतगणना की 3 दिन पूर्व अनिवार्य तौर पर देनी है। कुल 15 एजेंटों के नाम दे सकेंगे। 14-14 एजेंट प्रत्येक टेबल के लिए। जबकि एक एजेंट डाक मत पत्रों की गिनती वाले टेबल वास्ते होगा।
(लेखक डा. विजय )