Mon. Jul 14th, 2025

सावन का पहला सोमवार आज, देशभर के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का तांता

Sawan 2024 Puja Vidhi:

सावन के पहले सोमवार पर देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। काशी से लेकर उज्जैन तक जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। शिव मंदिरों में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज रहे हैं।

सावन का महीना शुरू हो गया है। ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। वहीं आज सावन का पहला सोमवार है। ऐसे में सावन के पहले सोमवार के दिन देशभर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इस माह का पहला सोमवार और भी खास होता है क्योंकि सोमवार पहले से ही भगवान शिव को समर्पित किया गया है। इसलिए भक्त इस दिन व्रत और पूजा अनुष्ठान करते हैं।

मान्यता है कि इसी माह में देवी गौरी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और देवी गौरी को पत्नी रूप में स्वीकारा। साथ ही कहा जाता है कि हर साल देवों के देव महादेव इसी माह अपने ससुराल भी जाते हैं। ऐसे में यह पूरा माह बेहद पवित्र माना जाता है। इस माह का पहला सोमवार और भी खास होता है क्योंकि सोमवार पहले से ही भगवान शिव को समर्पित किया गया है। इसलिए भक्त इस दिन व्रत और पूजा अनुष्ठान करते हैं।

देशभर के मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

पवित्र सावन माह के पहले सोमवार पर लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में आरती की गई।

दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर उमड़ी भीड़।

गायिजाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी।

अयोध्या के क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना।

प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने की लंबी कतार देखने को मिली।

देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सावन के पहले सोमवार पर यहां श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे।

गुवाहाटी के शुक्रेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने सावन के पहले सोमवार पर की पूजा-अर्चना।

गोरखपुर के झारखंडी महादेव शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

About The Author