अब टवेंटी- 20 में वेस्टइंडीज को मात देने भारत ने कमर कसी

त्रिनिदाद में पहला मैच आज वेस्टइंडीज टीम कमजोर
वेस्टइंडीज। वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में गुरुवार से 5 मैचों की टवेंटी-20 सीरीज प्रारंभ हो रही है। टीम में प्रयोग जारी रहेगा। भारत ने अपने जारी प्रवास के दौरान पहले टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद में वन डे में भी 2-1 से जीत हासिल की थी। ऐसे में उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। जबकि एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भी हार (मात) मिलने से वेस्टइंडीज टीम टूट गई है। खासकर अंतरराष्ट्रीय वन वर्ल्ड कप सीरीज हेतु क्वालीफाई न कर पाने का गहरा धक्का -धीरे से लगा है।
टवेंटी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। युवाओं से यह टीम सुसज्जित है। रोहित-कोहली टीम में नहीं होंगे। उन्होंने पहले से इस टवेंटी-20 सीरीज हेतु अनिच्छा दर्शाते हुए अवकाश ले रखा हैं।
खैर ! टीम भारत में प्रयोग दर प्रयोग जारी रहने की गुंजाइश बढ़ चली है। चूंकि वर्ल्ड कप का आयोजक भारत है लिहाजा टीम पर अच्छा प्रदर्शन का स्वाभाविक दबाव रहेगा। नए खिलाड़ी में बल्लेबाज, गेंदबाज दोनों हैं। जिनका आत्मविश्वास पहले की अपेक्षा बढ़ा हुआ है। सीनियरों के साथ मैदान साझा करके भी युवा खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं।