BIG BREAKING: दिल्ली में बैठक के बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी , संभावित प्रत्याशियों के नाम !
CG Election 2023: रायपुर। दिल्ली में कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक संपन्न हो गई है जिसके बाद कांग्रेस सूची जल्द जारी कर सकती है।। बता दें कि कांग्रेस ने कई दौर की बैठकों के बाद इन प्रत्याशियों के नाम को फाइनल किया है। कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए कई विधायकों की टिकट काट दी है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि,
CEC बैठक में इनकी टिकट हुई पक्की! सूची जल्द होगी जारी
भूपेश बघेल, पाटन
TS सिंहदेव, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
मो अकबर, कवर्धा
शिव डहरिया, आरंग
अमरजीत भगत, सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
कवासी लखमा, कोंटा
उमेश पटेल, खरसिया
मोहन मरकाम, कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
चरणदास महंत, सक्ती
संतराम नेताम, केसकाल
अरुण वोरा, दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला, राजिम
धनेंद्र साहू, अभनपुर
विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
लखेश्वर बघेल, बस्तर
शैलेश पांडे, बिलासपुर
विक्रम मंडावी,बीजापुर
दीपक बैज, चित्रकोट