पटना में मंत्री के आवास के बाहर गोलीबारी, मचा हड़कंप

बिहार सरकार में मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता अशोक चौधरी के घर के बाहर गोलीबारी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: बिहार पुलिस
मंत्री के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सघन छापेमारी कर रही है। पटना पुलिस (Patna Police) ने कहा कि घटनास्थल से खोखा बरामद कर लिया गया है। हमले में राहुल से 400 रुपए भी छीन लिए गए।
नए SSP आज संभालेंगे कार्यभार
पटना में आज नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा अपना कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले ही इलाके में बड़ी घटना हो गई है। कुछ दिनों पहले भी पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई थी।
तेजस्वी लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे
तेजस्वी यादव बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता है, जब 200 राउंड गोली न चली हो।
पटना में हर साल 82 हिंसा के मामले सामने आए
NCRB की रिपोर्ट के अनुसार 2017 से 2022 के बीच बिहार हिंसक अपराधों के मामले में लगातार शीर्ष पांच राज्यों में शामिल है। पटना में हर वर्ष 82 हिंसा के मामले सामने आयी है। राजधानी पटना क्राइम कैपिटल भी बन चुकी है। पटना के बाद क्रमश: मोतिहारी में 49.53, सारण 44.08), गया 43.50, मुजफ्फरपुर 39.93 और वैशाली में 37.90 मामले प्रति वर्ष औसतन दर्ज किए जा रहे हैं।