Wed. Jul 2nd, 2025

Australia के शॉपिंग मॉल में फायरिंग और चाकूबाजी, 5 लोगों की मौत

Australia News : सिडनी के मॉल में चाकूबाजी और फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में कई लोग घायल हुए है।

Australia News : सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एक शॉपिंग मॉल में फायरिंग और चाकूबाजी की घटना में 5 लोगों की मौत की खबर है। वहीं इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वेस्टफील्ड बॉन्ड जंक्शन के शॉपिंग सेंटर में फायरिंग और चाकूबाजी हुई।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं इस घटना के बाद शॉपिंग मॉल को खाली कराया जा रहा है। पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। ऐसी खबर है कि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

इलाके से दूर रहने की अपील
ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट news.com.au के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मॉल में भीड़ थी। फर्श पर चारों ओर खून बिखऱा हुआ था। जानकारी के मुताबिक सैकड़ों लोगों को मॉल से बाहर निकाला जा चुका है। वहीं न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने लोगों से इस इलाके से दूर रहने की अपील की गई है।

हरे रंग की शर्ट पहने था हमलावर-चश्मदीद
इस वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह खरीदारी कर रहा था तभी एक शख्स एस्केलेटर से नीचे आया आया और चिल्लाकर बोला कि एक शख्स लोगों को चाकू मार रहा है। तभी उसने हरे रंग की शर्ट पहने एक शख्स को नीचे भागते हुए देखा। वह लड़खड़ा रहा था। ऐसा लग रहा था कि वह नशे में धुत्त है। कुछ लोगों ने उसे निशाना बनाकर बोलार्ड फेंका। इस बीच वह एस्केलेटर से वापस भाग गया।

About The Author