Thu. Jul 3rd, 2025

Fire In Raipur Electric Office : रायपुर आगजनी में घंटों बाद बुझी आग, प्रभावित परिवारों को दिया जायेगा मुआवजा

Fire In Raipur Electric Office :

Fire In Raipur Electric Office : छत्तीसगढ़ के राजधानी में बीते दिवस हुई आगजनी की घटना पर घंटों बाद राहत पाई गई। बताया जाता है कि इस घटना में 80 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ वहीं कई लोग बेघर हो गए।

Fire In Raipur Electric Office : रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में अचानक दिन में आग लग गई। वहां रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गये। एक जोरदार धमाका हुआ और फिर भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जहां दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। हादसे को लेकर रायपुर के जिलाधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि आग दिन में लगी थी। हमने आग पर लगभग काबू पा लिया है लेकिन अभी पूरी तरह बुझी नहीं है। आग बुझाने की अभी कोशिशें जारी हैं।

घंटों छाया रहा अंधेरा
इस भीषण आग ने 15 मेगावाट सब स्टेशन को भी अपने चपेट में आने से अशोक नगर गुढ़ियारी, कृष्णा नगर, रामनगर अशोकनगर समेत अन्य इलाकों में बिजली की आपूर्ति होती थी, जो घंटों बंद रही। भीषण आग लगने के बाद घटनास्थल से लगे तीन किलोमीटर तक पूरे रास्ते को खाली कराकर बंद कराया गया ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

घरों को कराया खाली
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के घरों को भी एहतियातन खाली करवाया गया। वहीं घर खाली करने की अपील किये जाने पर एक महिला भावुक होकर रोने लगी। क्योंकि भीषण आग की वजह से उसे अपना घर छोड़ना पड़ रहा था। लेकिन अपने घर को छोड़ना उसकी मजबूरी थी। विकराल रूप लिए इस आग पर 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। हालांकि, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी।

CM साय ने लिया जायज़ा
मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय भी बीती शाम को जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान CM साय ने कहा कि आग लगने की घटना की जांच होगी। इन सबके बीच घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने आग लगने की घटना को संदिग्ध बताया है । उन्होंने कहा इसमे बड़ी साजिश हो सकती है इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ।

प्रभावित परिवारों को दिया जायेगा मुआवजा
बिजली विभाग सब डिवीजन आगजनी के राहत कार्यों का आज सुबह कलेक्टर डॉ गौरव सिंह जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। मौके पर ही राजस्व अधिकारियों ने मुआवजे राशि का वितरण किया। कलेक्टर के निर्देश पर अब तक 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपये की राहत राशि का वितरण किया गया है।

About The Author