मोदीनगर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग, कैश और लॉकर सुरक्षित

गाजियाबाद। मोदीनगर में दिल्ली मेरठ मार्ग पर एमएम डिग्री कॉलेज के सामने स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बुधवार सुबह आग लग गई। इससे बैंक के अंदर का सारा सामान राख हो गया। बैंक परिसर में रखी नकदी और लॉकर सुरक्षित है। दमकल की दो गाड़ियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। बैंक मैनेजर ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में सुचना दी है।

दिल्ली मेरठ मार्ग पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया है। बुधवार सुबह आठ बजे के आसपास बैंक के अंदर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। सबसे पहले डायल 112 पर तैनात एक सिपाही ने धुआं निकलता हुआ देखा और एटीएम पर तैनात गार्ड को इसकी जानकारी दी। जैसे ही गार्ड बाहर आया तो बैंक का आलर्म बज उठा। इसके बाद इसकी सूचना मोदीनगर पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। बैंक के अंदर से धुआं का गुबार निकलना शुरू हो गया। पहले दमकल एक गाड़ी पहुंची और आग बुझानी शुरू की। बैंक का दरवाजा बंद होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। बैंक के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर दमकल कर्मी अंदर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। आग का विकराल रूप देखकर एक और दमकल की गाड़ी बुलाई गई।

मामले में अमित कुमार अग्निनाशक अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते बैंक में आग लग गई। सबसे पहले बिजली की लाइन में आग पकड़ी और फिर फैल गई। दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। हादसे में जनहानि नहीं हुई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews