Mon. Oct 20th, 2025

खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश: उदयपुर से खजुराहो जा रही उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई है। ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन में आग लगी है, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग लगने का पता चलते ही लोको पायलट ने ट्रेन को सिथौली के पास रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

दरअसल, ग्वालियर रेलवे स्टेशन से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिथोली रेलवे स्टेशन है। टेक्निकल फाल्ट के चलते फिल्टर में आग लगी है। यात्रियों के मुताबिक, आगजनी के दौरान आग ने विकराल रूप लिया था। फिलहाल, ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया है। वहीं दूसरे इंजन के साथ ट्रेन रवाना किया जाएगा।

इससे पहले आज ही छिंदवाड़ा में पांढुर्णा में तेलंगाना एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। इस घटना से यात्रियों के अफरा-तफरी मच गई। पांढुर्णा रेलवे कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जा रही थी। इस दौरान पांढुर्णा के रामशांति स्कूल के समीप तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन पेंट्रीकार बोगी कोच नंबर 201811/C में आग लग गई।

About The Author