बवाना की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, छह दमकलकर्मी घायल फिर भी नहीं बुझी…..

दिल्ली के बवाना में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गईं।

आग पर काबू पाने के ल‍िए चलाये जा रहे ऑपरेशन के दौरान 6 फायरकर्मी घायल हो गए हैं। जानकारी मिली है कि इन एक बड़ा गेट ग‍िर गया। सभी घायलों को महर्ष‍ि वाल्‍मीक‍ि अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घायल दमकलकर्म‍ियों की पहचान अजीत, जय वीर, धर्मवीर, नरेंद्र विकास आद‍ि के रूप में हुई है। बताया जाता है क‍ि तीन मंज‍िला फैक्‍ट्री में केमिकल बनाए जाते थे ज‍िसके माल‍िक का नाम जतिन कुमार है। अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। खबर ल‍िखे जाने तक आग पर न‍ियंत्रण पाने के ल‍िए फायरकर्मी, स‍िव‍िल ड‍िफेंस, स्‍थानीय प्रशासन और द‍िल्‍ली पुल‍िस के जवान जुटे हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews