Chhattisgarh News: रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज, 10 पुलिस कर्मी हुए घायल

Chhattisgarh News विधानसभा घेराव के दौरान मंडी गेट और लोधीपारा चौक के बीच मंच बनाकर कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन और बैरिकेड्स तोड़ने के दौरान पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट करने के मामले में महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
Chhattisgarh News रायपुर। कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव के दरमियान मंडी गेट से लोधीपारा चौक के मध्य मंच लगाकर किए गए प्रदर्शन और बैरिकेड तोड़ने के बीच, पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज व धमकी,चमकी करते हुए मारपीट करने के आरोप में महापौर एजाज ढेबर,आशीष द्विवेदी समेत अन्य लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
उक्त घटना के दौरान तीन महिला पुलिसकर्मियों समेत 10 पुरुष जवानों को चोट आने का जिक्र एफआईआर में है रिपोर्ट बस्तर में पदस्थ पुलिस जवान ने प्रधान आरक्षक संतोष तिग्गा की ओर से लिखवाई गई है। जिसमें बताया गया है कि माना में ट्रेनिंग के लिए आया है। 24 जुलाई को सिविल लाइंस के स्टाफ के साथ पण्डरी रोड पर कानून व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात था। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शासन के विरुध्द विभिन्न मुद्दों को लेकर शासन की अनुमति के बगैर आमसभा एवं विधानसभा घेराव प्रदर्शन किया गया।
एजाज ढेबर व अन्य कार्यकर्ता द्वारा सभा स्थल से विधानसभा घेराव करने जाते हुए और बैरेकेटिंग को तोड़ा गया। पुलिस बल द्वारा एजाज ढेबर अन्य को रोकने पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर पुलिसबल के साथ गाली-गलौज व झूमा झटकी करते हुए मारपीट की गई। इससे उसे हाथ में तथा प्रधान आरक्षक सरिता मांडवी, सुखनाग के कंधे में चोटें आई। अन्य कर्मी नारायण चिडीयस,कनेशर साहू, सुनीता पांडा, शिव प्रसाद ध्रुव, प्रिया शरण कश्यप, योगेश कुमार टंडन, खामन सोनवानी भी घायल हो गए।
गौरतलब, हो कि प्रदर्शन के दौरान हुई वीडियो रिकॉर्डिंग में कुछ फुटेज भाजपाइयों ने जारी करके महापौर ढेबर समेत अन्य कार्यकर्ताओं पर पुलिस जवानों के साथ मारपीट के आरोप लगाए थे। साथ ही घटना की निंदा करते हुए कहा था कि यहां कांग्रेस का चाल-चरित्र है। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस बल में तीखी प्रतिक्रिया हो रही थी। जिन पुलिस कर्मियों को चोटें आई है। उनका डॉक्टरी परीक्षण विभागीय तौर पर पहले से ही कराया जा चुका है। अब एक जवान की रिपोर्ट बाद सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एएसपी लखन पटले ने कहा है कि जांच के दौरान पता चलेगा कि मारपीट की घटना में और कौन दो लोग शामिल थे।