अतीक अहमद परिवार के 6 सदस्यों पर FIR दर्ज, कोर्ट नोटिस के बाद नहीं किया सरेंडर

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद परिवार की तीन महिलाओं सहित हत्याकांड में शामिल तीन फरार नामजद आरोपियों गुड्डू मुस्लिम, शूटर अरमान और साबिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। माफिया अतीक अहमद के परिवार पर अब कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है। ये एफआईआर (FIR) उनके घर पर कुर्की का नोटिस लगाने के बावजूद सरेंडर नहीं करने और न ही पुलिस के पास आने के मामले में दर्ज की गई है। इस मामले में धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।

उमेश पाल शूटआउट केस के बाद ही गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान मलिक पर पुलिस की ओर से पांच पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था, वहीं शाइस्ता परवीन पर पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम पहले से घोषित है। अतीक के परिवार की महिलाओं और गुर्गों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। कुर्की का नोटिस जारी किए जाने के बावजूद ना तो कोर्ट में सरेंडर किए जाने और ना ही पुलिस के पास आने की वजह से ये एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने इस सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 ए के तहत केस दर्ज किया गया है और सभी छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य ने ये एफआईआर दर्ज कराई है। इन सभी के खिलाफ 26 जुलाई को कोर्ट से कुर्की के लिए जरूरी धारा 82 की नोटिस हासिल की गई थी। नोटिस को इन सभी आरोपियों के घरों पर चस्पा भी किया गया था। इनके घरों पर डुगडुगी बजा कर मुनादी भी कराई गई थी। एक और एफ आई आर दर्ज होने के बाद माफिया अतीक के परिवार की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews