छत्तीसगढ़ PCC चीफ बैज के खिलाफ अहमदाबाद में FIR

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर गुजरात के स्वास्थ्य सेवाओं को बदनाम करने के लिए भ्रामक जानकारी फैलायी। बैज ने ‘एक्स’ प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक मरीज की कथित मौत को दिखाया गया था, जिसे समय पर इलाज नहीं मिला।

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ अहमदाबाद साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाई। इस मामले को लेकर अहमदाबाद साइबर सेल ने गहन जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, दीपक बैज ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक मरीज को दिखाया गया था, जिसे कथित तौर पर समय पर इलाज नहीं मिला और उसकी मृत्यु हो गई। बैज ने यह दावा किया कि वीडियो गुजरात के एक अस्पताल का है। हालांकि, जांच में सामने आया कि यह वीडियो वास्तव में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक अस्पताल का है।

दीपक बैज ने एक्‍स पर क्‍या किया था पोस्‍ट

बिलासपुर जिला अस्पताल में एक्सीडेंट के बाद तड़पते मरीज को डॉक्टरों ने नजरअंदाज कर दिया

ये है भाजपा सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था का असली चेहरा, जहां आम जनता के जीवन का कोई मोल नहीं।

इधर, एफआईआर दर्ज होने पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा, मुझे मीडिया के जरिए एफआईआर की जानकारी मिली है। सरकार सच को दबाने का प्रयास कर रही है। छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews