Mon. Sep 15th, 2025

शहीदों के परिजनों को दी जाएगी 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, छत्‍तीसगढ़ सरकार ने किया ऐलान

Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में बलिदान तीनों जवान के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

रायपुर। Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सुकमा (Sukma) जिले के टेकलगुड़ेम (Tekalgudem Encounter) में बीते 30 जनवरी को नक्सल मुठभेड़ में बलिदान तीनों जवान के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आयोजित झुमका जल महोत्सव के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। यह आर्थिक सहायता राशि शहीद जवानों को राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि से अतिरिक्त है।

About The Author