Sat. Nov 29th, 2025

सैनिकों के सम्मान में… दिल्ली में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘120 बहादुर’, सीएम रेखा ने किया ऐलान

दिल्ली सरकार ने 1962 भारत-चीन युद्ध पर बनी फिल्म ‘120 बहादुर’ को टैक्स-फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि यह फिल्म रेजांगला युद्ध में चार्ली कंपनी के 120 बहादुर सैनिकों और मेजर शैतान सिंह भाटी की असाधारण हिम्मत को श्रद्धांजलि देती है.

 

दिल्ली सरकार ने 1962 भारत-चीन युद्ध पर बनी फिल्म ‘120 बहादुर’ को टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है. यह फिल्म रेजांगला युद्ध में चार्ली कंपनी के 120 बहादुर सैनिकों की हिम्मत और कुर्बानी को श्रद्धांजलि देती है, विशेषकर मेजर शैतान सिंह भाटी की प्रेरणादायक लीडरशिप को, यह फैसला बहादुर सैनिकों के सम्मान में लिया गया है.

सरकार के इस फैसले की जानकारी खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर दी और कहा कि 120 बहादुर, एक ऐतिहासिक वॉर फ़िल्म है, जो 1962 के चीन-भारत युद्ध के दौरान रेजांगला की लड़ाई में बहादुरी से लड़ने वाले चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों की ज़बरदस्त हिम्मत, लीडरशिप और कुर्बानी को श्रद्धांजलि देती है.

यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी की प्रेरणा देने वाली लीडरशिप को दिखाती है, जिनके काम और कुर्बानी भारत के मिलिट्री इतिहास में हिम्मत की एक पहचान बने हुए हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि बहादुर सैनिकों के सम्मान में, दिल्ली सरकार ने 28 नवंबर से दिल्ली में फ़िल्म को टैक्स-फ़्री करने का फ़ैसला किया है.

क्या बोले फरहान अख्तर?

फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर ‘120 बहादुर’ के टैक्स फ्री होने पर लिखा कि दिल्ली में अब ‘120 बहादुर’ टैक्स फ्री हो गई है. दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं. उनके इस समर्थन से साहस की यह कहानी और भी दूर तक पहुंच जाएगी. मतलब अगर आप शुक्रवार को फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदेंगे तो टिकट के पैसे कम देने होंगे.

कितनी सस्ती हुई टिकट

दिल्ली में टैक्स फ्री होने के बाद 120 बहादुर फिल्म की टिकट की कीमत कम हो जाएंगी. 100 रुपये की टिकट पहले 105 रुपये की मिलती क्योंकि उस पर पांच फीसदी जीएसटी था. अब 120 बहादुर के टैक्स फ्री होने पर आधा टैक्स यानी ढाई फीसदी लगेगा तो आपको लम-सम 103 रुपये देने होंगे. मतलब साफ है कि सरकार के फैसले का सीधी असर आपकी जेब पर भी पडेगा.

About The Author