साफ-सफाई में फिर ढिलाई डेंगू के फैलने की आशंका बढ़ने लगी

राजधानी में डेंगू के फैलने की आशंका बढ़ने लगी
रायपुर। डेंगू का प्रकोप बढ़ने की खबर बाद नगर निगम ने 15-20 दिन पूर्व तमाम वार्डों की नालियों की युद्ध स्तर पर साफ सफाई की थी। परंतु राजधानी में डेंगू विद्यमान है, पर सफाई अभियान फिर शिथिल पड़ गया है।
दरअसल माह भर पूर्व जब राजधानी के कुछ हिस्सों में डेंगू फैलने की बात सामने आई तो प्रशासन ने निगम कर्मियों के साथ सफाई अभियान तेज कर दिया था। नतीजा ठीक रहा। डेंगू थोड़ा कंट्रोल नजर आया तो फिर सफाई अभियान में लापरवाही की जाने लगी है। तो उधर डेंगू फिर बढ़ने-फैलने लगा हैं।
इस माह 2-3 बार कई-कई दिन तक बारिश होते रही। जिसकी वजह से डबरों में पानी भर गया। घरों की छतों में पानी ठहर जा रहा है। जो लोग भी लापरवाही कर रहे हैं। उधर हाट-बाजार में पिछले माह भर से कई त्यौहारों के चलते भारी भीड़ उमड़ती रही है। इस बीच वार्डों की नालियां समेत शहर के प्रमुख मार्ग की नालियों की अपेक्षा होने से स्वाभाविक है कि डेंगू को पैर पसारने का मौका दिया जा रहा है।
(लेखक डॉ. विजय )