Sat. Sep 13th, 2025

साफ-सफाई में फिर ढिलाई डेंगू के फैलने की आशंका बढ़ने लगी

राजधानी में डेंगू के फैलने की आशंका बढ़ने लगी

रायपुर। डेंगू का प्रकोप बढ़ने की खबर बाद नगर निगम ने 15-20 दिन पूर्व तमाम वार्डों की नालियों की युद्ध स्तर पर साफ सफाई की थी। परंतु राजधानी में डेंगू विद्यमान है, पर सफाई अभियान फिर शिथिल पड़ गया है।

डेंगू का पता लगाने के लिए करवाने होते हैं ये खास टेस्ट, कीमत भी जान लें - Know What Tests Needed For Diagnosing Dengue - Amar Ujala Hindi News Live

दरअसल माह भर पूर्व जब राजधानी के कुछ हिस्सों में डेंगू फैलने की बात सामने आई तो प्रशासन ने निगम कर्मियों के साथ सफाई अभियान तेज कर दिया था। नतीजा ठीक रहा। डेंगू थोड़ा कंट्रोल नजर आया तो फिर सफाई अभियान में लापरवाही की जाने लगी है। तो उधर डेंगू फिर बढ़ने-फैलने लगा हैं।

Dengue Fever: कैसे होता है डेंगू का बुखार? जानें इसके लक्षण, बचाव और इलाज - dengue fever know symtoms diagnosis treatment and prevention - AajTak

इस माह 2-3 बार कई-कई दिन तक बारिश होते रही। जिसकी वजह से डबरों में पानी भर गया। घरों की छतों में पानी ठहर जा रहा है। जो लोग भी लापरवाही कर रहे हैं। उधर हाट-बाजार में पिछले माह भर से कई त्यौहारों के चलते भारी भीड़ उमड़ती रही है। इस बीच वार्डों की नालियां समेत शहर के प्रमुख मार्ग की नालियों की अपेक्षा होने से स्वाभाविक है कि डेंगू को पैर पसारने का मौका दिया जा रहा है।
(लेखक डॉ. विजय )

About The Author