Farmer Protest: बैठक का निकला ये हल, केंद्र सरकार ने पेश किया प्रस्ताव, अब किसानों के जवाब का कर रहे इंतजार

Farmer Protest: किसानों व केंद्र सरकार के चौथे दौर की बैठक भी समाप्त हो चुकी है। ये बैठक रविवार को हुयी जिसमे केंद्र सरकार ने किसानों के सामने प्रस्ताव पेश किया और अब उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

एमएसपी पर कानून गारंटी को लेकर किसानों व सरकार के बीच रविवार को चौथे दौर की बैठक हुयी। ये बैठक किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुयी जिसमे केंद्र सरकार ने किसानों के समक्ष एक प्रस्ताव पेश किया। इसमें प्रस्ताव में केंद्र सरकार चार और फसलों पर एमएसपी देने को तैयार हो गयी है। केंद्र सरकार की ओर से धान और गेहूं के अलावा मसूर, उड़द, मक्की और कपास की फसल पर भी एमएसपी देने का प्रस्ताव पेश किया गया, लेकिन इसके लिए किसानों को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और भारतीय कपास निगम से पांच साल का करार करना होगा।

केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव पर किसान नेताओं ने सोमवार को अपना फैसला सुनाने की बात कही है। उनका कहना है कि वे इस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे उसके बाद ही अपना जवाब देंगे। करीब पांच घंटे चली बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि चौथे दौर की बातचीत बेहद सकारात्मक रही है।

 

महासचिव सरवन सिंह पंढ़ेर का है ये कहना
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढ़ेर का कहना है कि ‘हम सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और उस पर राय लेंगे. फैसला आज सुबह, शाम या परसों तक लिया जाएगा. मंत्रियों ने कहा कि वे अन्य मांगों पर बाद में चर्चा करेंगे. दिल्ली लौट रहा हूं…चर्चा 19-20 फरवरी को होगी और 21 फरवरी को होने वाला ‘दिल्ली चलो’ मार्च चर्चा के आधार पर तय किया जाएगा… हम मिलकर कोशिश करेंगे कि मुद्दों का समाधान ढूंढें।’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews