Farmer Protest: किसानों और सरकार के बीच होगी बैठक, पीएम मोदी के ये 3 मंत्री होंगे शामिल
Farmer Protest: किसानों के लगातार बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने किसानों के साथ बातचीत करने का विचार किया है जिसके लिए पीएम मोदी के 3 मंत्री और किसानों के बीच आज बैठक होगी।
किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है। किसानों के लगातार बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए और उसे रोकने के लिए मोदी सरलकार ने किसानों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया लिया जिसके लिए मोदी सरकार के 3 मंत्री किसानों के साथ मुलाकात करने और समस्या का हल निकलने के लिए चंडीगढ़ पहुंचेंगे।
शाम 5 बजे पहुंचेंगे सभी मंत्री…
सभी मंत्री आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। जिसके बाद मंत्री आज किसानों से मुलाकात करने और बातचीत कर उनकी समस्यांओं के बारे में चर्चा करेंगे और सरकार की तरफ से अपनी बात रखेंगे। सरकार की तरफ से वाणिज्य, उद्योग और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय किसानों से बातचीत करेंगे और समस्या का निवारण करने का प्रयास करेंगे।