Farmer Protest: किसान आंदोलन मामले में 7 जिलों में इंटरनेट सेवा शुरू, किसानो ने 29 फरवरी तक रोका ‘दिल्ली चलो’ मार्च

Farmer Protest: किसान आंदोलन के चलते हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी जिसके बाद अब 7 जिलों में इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गयी है।
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर अब भी ‘दिल्ली चलो’ मार्च में भाग लेने वाले हजारों डेरा डाले हुए हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से “किसानों के साथ जो कुछ भी हो रहा है” उसपर बोलने की गुजारिश की है।
किसानों ने अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च 29 फरवरी तक रोक दिया है और शंभू और खनौरी सीमाओं पर बैठे हुए हैं। इस बीच सिंघु और टिकरी बॉर्डर फिर से खोल दिए गए हैं। वाहन चालकों को इससे राहत मिली है।
वहीं हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा फिर से शुरू की गई है। किसान आंदोलन की वजह से 13 फरवरी से 7 जिलों में इंटरनेट बंद था। इसके अलावा सीमा सुरक्षा व्यवस्था में भी ढील दी गई है। कुछ दिन पहले आंदोलन के दौरान मारे गए किसान की मौत पर शोक जताते हुए शनिवार (24 फरवरी) को धरनास्थल पर कैंडल मार्च निकाला गया था।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा…
जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती तब तक विरोध जारी रहेगा और दिल्ली चलो मार्च पर फैसला 29 दिसंबर को लिया जाएगा।
आज शंभू और खनौरी में मोर्चे का 13वां दिन है। आज हम दोनों सीमाओं पर एक सम्मेलन करेंगे क्योंकि विश्व व्यापार संगठन पर चर्चा होगी। हमने मांग की है कि कृषि क्षेत्र को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकाला जाना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा, “हम शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे हम पीएम मोदी से किसानों के साथ जो कुछ भी हो रहा है उस पर बोलने के लिए कह रहे हैं।”