Farmer Protest: स्वर्णमंदिर के सामने किसानों का जमावड़ा, ट्रेक्टर-ट्रॉली में साउंड सिस्टम के साथ नारेबाजी

Farmer Protest: किसानों के प्रदर्शन के बारे में एक और खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ किसानों ने स्वर्णमंदिर के सामने साउंड सिस्टम लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
किसान का आंदोलन अभी जारी है। ये आंदोलन निरंतर बढ़ते ही जा रहा है। शंभू बॉर्डर के साथ-साथ कई जगहों पर किसानों ने अपनी नाराजगी अलग-अलग तरीके से प्रकट की है। अब इसका नजारा अमृतसर में भी देखने को मिल रहा है, जहां पर गोल्डन टेंपल के पास में कई किसान ट्रैक्टर पर सवार नजर आए, वही अगर शंभू ऑर्डर की बात करें तो वहां पर भी किसान आंदोलन में डटे हुए हैं।
अमृतसर के गोल्डन गेट के समीप ट्रैक्टर लगाकर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य भी शामिल हैं। गोल्डन टेंपल के सामने में कई किसान ट्रैक्टर के साथ पहुंच चुके हैं। यहां पर भीड़ लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसके बाद हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं और उसे काबू में लाने के लिए पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है।
आप को बता दें, अभी तक तकरीबन 35 से 40 ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए हैं। साथ ही उसमें तमाम साउंड सिस्टम भी लगे हुए हैं। यह ट्रैक्टर ओवर ब्रिज के ऊपर साइड में लाइन लगाकर खड़े हुए हैं। इससे किसी भी तरह की कोई ट्रैफिक समस्या उत्पन्न नहीं हो रही ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है।