Farmer Protest: किसानों और सरकार के बीच आज होगी चौथे दौर की होगी बैठक, आंदोलन रणनीति पर होगी चर्चा
Farmer Protest: किसानों के आंदोलन का आज छठवां दिन है। आज किसानों और सरकार के बीच की चौथी बैठक होने वाली है। पिछली तीन बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकला था।
रविवार को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच चौथे दौर की बैठक होने वाली है। किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर जमे हुए हैं जबकि सरकार समझौते के जरिये निरंतर इसे रोकने की कोशिश कर रही है। इससे पहले तीन दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन किसान आंदोलन को रोकने के लिए कोई बीच का हल नहीं निकल पाया है। दोनों पक्षों के बीच फसलों की एमएसपी कानून को लेकर लगातार बहस जारी है। किसान संगठन इस गारंटी से कोई समझौता करने के पक्ष में नहीं हैं जबकि सरकार इस गारंटी की व्यावहारिक परेशानियों का हवाला दे रही है।
फसलों के एमएसपी सम्बन्धी कानून और इसी तरह मुद्दों के बीच पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन नाजुक मोड़ पर है। पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है जो किसी भी वक्त हरियाणा और दिल्ली में प्रवेश कर सकता है। इधर पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर रखी हैं और किसानों को शंभू बॉर्डर पार करने और सिंघु बॉर्डर तक पहुंचने से रोकने की कोशिशें जारी हैं।
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर आज हमारा छठा दिन है। आज हम सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं। सरकार ने कुछ समय मांगा है और कहा है कि वह इस मामले पर केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करेगी और इसका समाधान निकालेगी। पंढेर की केएमएससी और जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व वाली भारतीय किसान यूनियन दो किसान संगठन हैं। यही दोनों किसानों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। किसान अभी हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू सीमा पर रुके हुए हैं। किसान संगठन ने बीते दिन शनिवार को हरियाणा में एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग का समर्थन करते हुए राज्य भर में एक ट्रैक्टर रैली निकाली।