Farmer Protest: दो दिनों के लिए थमा किसान आंदोलन, 21 फरवरी से दोबारा शुरू होगा मार्च
Farmer Protest: सरकार से चौथे दौर की बैठक के बाद किसानों ने अपना आंदोलन 2 दिनों के लिए रोक दिया है। उनका कहना है कि वे 2 दिनों में सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और उसके बाद कोई निर्णय लेंगे।
रविवार को किसानों और सरकार के बीच चौथे दिवस की बैठक संपन्न हुयी जिसके बाद किसानों ने 2 दिवसों के लिए अपने प्रदर्शन को रोककर रखा है। खबर है कि किसान इन दो दिनों में सरकार के एमएसपी के नए प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे, समझेंगे और उसके बाद कोई निर्णय लेंगे। किसान नेता सर्वं सिंह पंढेर का कहना है कि ‘हम हमारे फोरम पर 19 और 20 फरवरी को चर्चा करेंगे और जानकारों की राय लेंगे, इसके आधार पर ही आगे कोई निर्णय लिया जायगा। ‘
किसान नेताओं से पहले केंद्रीय मंत्रियों ने होटल हयात में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और डीजीपी गौरव यादव के साथ अलग से बैठक की। इस बैठक में किसानों के मुद्दों के अलावा राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा हुई।

