‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फैंस को आई पसंद , लोगों ने कहा – बॉलीवुड का पुराना दौर वापस आ चुका

धर्मा प्रोडक्शन की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ फिल्म आज रिलीज हो गई है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी इस फिल्म में रोमांस करती नजर आ रही है। वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो वो भी खास है। इस फिल्म में आलिया और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे स्टार्स भी देखने के लिए मिलेंगे। फर्स्ट डे फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है। वो फिल्म के साथ-साथ आलिया व रणवीर की केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आलिया और रणवीर की जोड़ी ने तो जैसे लोगों का दिल ही जीत लिया है।
लोगों का कहना है कि बॉलीवुड का पुराना दौर वापस आ चुका है। लोगों ने कहा कि यह फिल्म हिट है। उनका यह भी कहना है कि फिल्म भले ही ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी नहीं है, पर इसमें खुशी, हंसी-मजाक, परिवार, रिश्ते, कॉमेडी और मसाला का परफेक्ट मिश्रण है। हालांकि कुछ लोगों ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को एवरेज और ‘वन टाइम वॉच’ ही बताया है।
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ओल्ड बॉलीवुड युग मॉर्डन कॉन्सेप्ट के साथ वापस आ गया है। क्या फिल्म है, लगभग सभी मिक्स्ड फीलिंग्स का अमेजिंग एक्सपीरियंस।’ एक शख्स ने लिखा, ‘मैं आलिया के लिए यह फिल्म देखने आया था पर रणवीर तुमने महफिल लूट ली।’ आलिया बहुत खूबसूरत लगी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रणवीर की पर्फॉर्मेंस के लिए खूब सारा प्यार।’
क्या है फिल्म की कहानी
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन करण जौहर ने किया है। इसे इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखा है। धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी पर आधारित है जिनकी पर्सनैलिटी अलग-अलग है, फिर भी उन्हें प्यार हो जाता है और वे शादी करने से पहले तीन महीने तक एक-दूसरे के परिवारों के साथ रहने का फैसला करते हैं।