Mon. Jul 21st, 2025

वाराणसी में लगाई फांसी, पति-पत्नी और दो बेटे शामिल, मिला सुसाइड नोट

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के धर्मागुडयू स्ट्रीट मंडपेटा निवासी 50 वर्षीय के कोंडा बाबू, उनकी पत्नी 45 वर्षीय लावण्या, बेटे 25 वर्ष के राजेश और 23 वर्ष के जयराज के साथ तीन दिसंबर को वाराणसी आए थे।

वाराणसी। आंध्र प्रदेश के एक परिवार ने वाराणसी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में पति-पत्नी और दो बेटे शामिल हैं। पुलिस को मौके से तेलुगु में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिली है। इसे पता चलता है कि पिता का अपने ऑफिस में किसी से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

वाराणसी आकर आत्महत्या, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

 

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के धर्मागुडयू स्ट्रीट मंडपेटा निवासी 50 वर्षीय के कोंडा बाबू, उनकी पत्नी 45 वर्षीय लावण्या, बेटे 25 वर्ष के राजेश और 23 वर्ष के जयराज के साथ तीन दिसंबर को वाराणसी आए थे।

About The Author