Mon. Jul 21st, 2025

फर्जी लोन कंपनी की खुली पोल, गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

दिल्लीनोएडा में फर्जी लोन कंपनी खोलकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गैंग कॉल सेंटर संचालिय कर अपना ग्राहक बनाते थे। फिर लोन देने का झांसा देकर उन्हें अपना शिकार बनाते थे। गिरोह के पास मिले खातों में 14 लाख रुपये जमा थे,जिसे पुलिस ने सभी खातों को फ्रीज कर दिया है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने रविवार को बताया कि ऐसा शक है कि इस गैंग के लोगों ने लोगों से करोड़ों की ठगी की है, इसलिए मामले की जांच चल रही है. अधिकारी के मुताबिक, “इस गैंग का भंडाफोड़ सेक्टर 63 पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने सूचना के बाद किया था कि यह उनके क्षेत्र में एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था और उसने फाइनेंस हब ग्रुप नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई थी|”

गैंग चलाने के तौर-तरीकों के बारे में बताते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया, “एक बार जब वो किसी को टारगेट बनाते तो वे कमीशन, लोन अप्रूवल फीस के नाम पर पैसों की मांग करते और आखिर में 25 से 30 हजार रुपये उगाही कर लेते है| “अधिकारी ने कहा, “गिरोह ने फाइनेंस हब ग्रुप के नाम पर फेक लोन अप्रूवल के दस्तावेज भी तैयार किए।”

 

खातों में मिले 14 लाख रुपये

एडीसीपी ने कहा कि गिरोह के सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कंपनी से जुड़े खातों में 14 लाख 64 हजार रुपये मिले| इन खातों को सीज कर दिया गया है| पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गिरोह के सरगना विपिन कुमार, हिमांशु शर्मा, पंकज कुमार, अवनीश कुमार, पुनीत गौतम और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है|

2014 में गिरफ्तार हुआ था सरगना

पुलिस के मुताबिक, गिरोह ने पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में अपना ठिकाना बदल लिया था | 2014 में एक फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले इसके सरगना को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों पर धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी से संबंधित आईपीसी की धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

 

About The Author