दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे ‘फैजल’ ने पीएम मोदी की तारीफों के बाधें पुल

दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के नेता कड़ी मेहनत के साथ काम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस से कोई नाराजगी नहीं है।
दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं। फैजल पटेल ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने वाले ऑपरेशन सिंदूर को संभालने में पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की है। कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी चलाने वाले शीर्ष नेताओं को सही सलाह नहीं मिल रही है।
पीएम मोदी ने दिखाया शानदार नेतृत्व- फैजल पटेल
फैजल पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘सशस्त्र बलों ने बहुत अच्छा काम किया है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने शानदार नेतृत्व दिखाया है और हमें एक बड़े संकट से बाहर निकाला है।’ उन्होंने कहा, ‘यह बहुत बड़ी बात है। मुझे हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है। जयशंकर जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। मोदी जी जिस तरह नौकरशाहों को चुनकर उन्हें नेता बनाते हैं और उन्हें मंत्रालयों में नियुक्त करते हैं, वह बहुत अच्छी बात है।’
वह अभी भी कांग्रेस में- पटेल
फैजल पटेल ने कहा कि वह अभी भी कांग्रेस में हैं, लेकिन पार्टी आंतरिक रूप से समस्याओं का सामना कर रही है। योग्य एवं वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कांग्रेस में सीनियर नेताओं की नहीं ली जाती सलाह- पटेल
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी एक मेहनती नेता हैं। कांग्रेस में शशि थरूर, डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी, दीपेंद्र हुड्डा और सचिन पायलट जैसे कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली और बुद्धिमान नेता हैं। वे बहुत सक्षम नेता हैं। आंतरिक रूप से समस्याएं हैं और मेरा मानना है कि पार्टी चलाने वाले वरिष्ठ नेताओं को सही सलाह नहीं दी जाती है। उनके सलाहकार अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। वे आते हैं और चले जाते हैं। वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर ध्यान नहीं दिया जाता है।’
कांग्रेस से बिल्लुक नाराज नहीं- फैजल पटेल
पटेल ने कहा, ‘मैं कांग्रेस से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं। पूरी पार्टी मेरा परिवार है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। मैं अभी भी कांग्रेस पार्टी में हूं। मैंने कांग्रेस नहीं छोड़ी है। मैंने सिर्फ सार्वजनिक जीवन से अवकाश लिया है। मैं सिर्फ कांग्रेस में हूं। गुजरात के लोग और स्थानीय नेता मेरे बारे में बहुत अच्छी बातें कहते हैं।’
पीएम मोदी समेत ये नेता कर रहे कड़ी मेहनत
पटेल ने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाओं के कारण भारत सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा, ‘हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों की वजह से सुरक्षित हाथों में है। मुझे लगता है कि इस समय देश को चलाने वाले नेता, नरेंद्र मोदी, डॉ. एस जयशंकर, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुधांशु त्रिवेदी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे सामने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याएं हैं, लेकिन वे अच्छा काम कर रहे हैं।”