फडणवीस ने लाठीचार्ज के लिए मांगी माफी, अजित पवार से की जा रही इस्तीफे की मांग

Maharashtra Maratha Agitation : महाराष्ट्र में भड़की मराठा आंदोलन की चिंगारी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद जालना में तनाव व्याप्त है। वहीं सोमवार को मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र कैबिनेट उप-समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सीएम एकनाथ शिंदे ने की। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। वहीं मराठा आंदोलन की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है। कई जिलों में आज बंद भी बुलाया गया है। जालना में हुए लाठीचार्ज के बाद अब सरकार पर भी दबाव भी बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रदर्शनकारी डिप्टी सीएम अजित पवार के इस्तीफे की मांग रहे हैं।
बैठक के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मराठा आरक्षण पर आज हमने उच्च स्तरीय बैठक की। मैं पहले ही प्रदर्शनकारियों से बात कर चुका हूं और हम इस मुद्दे को व्यवस्थित तरीके से सुलझाएंगे। हमारी सरकार मराठा आरक्षण से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री गिरीश महाजन और अन्य मंत्री चर्चा के लिए (जालना) जाएंगे।
‘मैं सरकार की ओर से माफी मांगता हूं’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ” मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में आज बैठक हुई है। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज सही नहीं था… मैं सरकार की ओर से माफी मांग रहा हूं। सीएम ने कहा है कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”