Wed. Jul 2nd, 2025

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से फाडा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, रखी जीएसटी कम करने की मांग

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हाल ही में फाडा (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मुलाकात में बाइक और स्कूटर की कीमत कम और टैक्स कम करने की डिमांड की गई।

मुलाकात के दौरान फाडा की ओर से यह मांग की गई कि 100 से 125 सीसी के दो पहिया वाहनों पर जीएसटी को 28 फीसदी से कम करके 18 फीसदी कर दिया जाए। फाडा का मानना है कि एंट्री लेवल के दो पहिया वाहनों पर जीएसटी की दर कम करने से उद्योग को बढ़ावा भी मिलेगा साथ ही खरीदारों पर कीमत का बोझ भी काफी हद तक कम हो जाएगा।

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि ऑटो सैक्टर के अंदर कई सेगमेंट को कोविड-19 ने परेशान किया था। लेकिन अब उन्होंने सराहनीय सुधार दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में बढ़ोतरी के बाद से एंट्री लेवल के दो पहिया वाहनों का सेगमेंट प्रभावित रहा है। इसमें 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। इस कारण संगठन ने मांग की है कि एंट्री लेवल दो पहिया वाहनों पर जीएसटी को कम करके 18 फीसदी किया जाए।

About The Author