फैक्ट्री के सीवेज टैंक में देर रात हुआ विस्फोट, 20 लोग घायल

तमिलनाडु के कुडिकाडु इलाके में एक फैक्ट्री में सीवेज टैंक फट गया। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के मुधुनागर के पास कुडिकाडु इलाके में एक फैक्ट्री में देर रात एक सीवेज टैंक फट गया, जिससे 20 लोग घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंक से पानी रिसने के कारण इलाके के घरों को भी नुकसान पहुंचा और पानी गांव में घुस गया।
खबर अपडेट हो रही है….