Exit Poll Result 2023 : विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा, उससे पहले जाने इन राज्यों की एग्जिट पोल
Exit Poll Result 2023 :
Exit Poll Result 2023 : छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर Exit Poll Result 2023 एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं । गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान कराए जा चुके हैं। आज शाम 5.30 बजे से अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे।
प्रदेश की कुल आबादी में 32 फीसदी आदिवासी वर्ग यानी की अनुसूचित जनजाति से है। 13 फीसदी आबादी एससी यानी की अनुसूचित जाति वर्ग से आती है और सबसे बड़ा जनाधार जो की 47 फीसदी है वह ओबीसी वर्ग से है।
CG Exit Poll Result 90 विधानसभा सीटों पर आरक्षण का गणित
छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं, इसमें से 39 सीटें आरक्षित है, 29 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और 10 अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। 51 सीट सामान्य है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम- 2018
कांग्रेस- 68
भाजपा- 15
जेसीसीजे- 5
बसपा- 2
कुल वोटिंग- 76.45%
Chhattisgarh Exit Poll Result
पहले चरण की 20 सीटों पर 198 पुरुष और 25 महिला ने किस्मत आजमाया है ।
इस बार के चुनाव में प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिनमें 198 पुरुष और 25 महिला शामिल हैं।
दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए 958 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
दूसरे चरण में 70 सीटें पर वोटिंग हुई। जिसमें 958 कुल उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इस चरण के कुल 1.63 करोड़ मतदाताओं में 81.41 लाख पुरुष व 81.72 लाख महिलाएं हैं और 684 ट्रांसजेंडर्स ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया।
दूसरे चरण में 2018 की तुलना में कम हुई थी वोटिंग
छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 70 विधानसभा सीटों पर 75.88% मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में जिन 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हुआ, वहां 2018 में कुल 76.69% वोट पड़े थे।
प्रदेश की इस विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र
पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 411 मतदान केंद्र कवर्धा विधानसभा में है। इस कारण यहां का परिणाम भी लेट से आएगा। बीते 2018 के अधिकृत परिणाम आने में रात एक बज गया था।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो चरणों में हुए मतदान के बाद आगामी तीन दिसंबर को मतगणना होगी। कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र पंडरिया व कवर्धा में सात नवंबर को मतदान हुआ था।
Chhattisgarh Election 2023 Exit Poll : विधानसभा चुनाव के 90 सीटों पर
कुल सीट → 90
कांग्रेस → 60
बीजेपी → 27
जेसीसीजे → 02
अन्य → 01
मध्यप्रदेश की कुल सीट -230
कांग्रेस → 145 – 150
बीजेपी → 73- 82
बसपा → 01-03
समाजवादी पार्टी→02-04
अन्य → 0-02
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 एग्जिट पोल सीट -200
कांग्रेस → 107-115
बीजेपी → 80-90
अन्य → 05- 08

