Excise Policy Case : केजरीवाल के बाद अब इस ‘AAP’ नेता को ED ने भेजा समन, पूछताछ के लिए पहुंचे दफ्तर

Excise Policy Case : दिल्ली CM केजरीवाल के बाद ED ने कैलाश गहलोत को समन भेजा है। इसके लिए ‘AAP’ नेता पूछताछ के लिए ED के दफ्तर पहुंचे।
Excise Policy Case : नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब एक और आप नेता की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बाद अब एक और ‘AAP’ नेता को ED ने समन भेजा है। ED यानि प्रवर्तन न्यायालय ने ‘AAP’ नेता कैलाश गहलोत को समन जारी किया है। जिसके बाद पूछताछ के लिए गहलोत ED के दफ्तर पहुंचे। जहां उनसे ED के अधिकारी शराब घोटाले में पूछताछ करने वाले हैं। इससे पहले शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी ने कई बड़े नेता पहले से ही जेल में हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ईडी की रिमांड पर हैं, तो वहीं मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन अन्य मामले में जेल में बंद हैं।
बता दें कि कैलाश गहलोत इस समय दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री हैं। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई आप नेता पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
केजरीवाल का पोस्टर किया था साझा
हाल ही में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ‘इंडिया विद केजरीवाल’ टैगलाइन के साथ केजरीवाल का एक पोस्टर साझा किया था। उन्होंने लिखा, “पूरा देश दिल्ली के बेटे के साथ खड़ा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक केजरीवाल के समर्थन में आवाजें उठ रही हैं। देश की राजनीति बदलने वाले कट्टर देशभक्त को देश की जनता अकेला नहीं छोड़ेगी।”
31 मार्च को आप निकालेगी रैली
31 मार्च को आम आदमी पार्टी रैली निकालने वाली है और इस रैली में कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो सकती है। शुक्रवार को आप नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की थी कि INDI Alliance के कई प्रमुख नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हालिया गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक रैली में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा,”सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आईं। इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता 31 मार्च को रामलीला मैदान में होने वाली रैली में शामिल होंगे।”