बारिश के चलते दर्जनों सड़कों पर कीचड़ फैला, जाम की बन रही स्थिति

रायपुर। शहर में शनिवार अपरान्ह से हो रही बारिश के चलते सड़कों पर फिर पानी कीचड़-फैल गया। जिससे परेशानी हुई।

गौरतलब है कि निगम पाईप लाइन बिछाने तमाम सड़कों पर खुदाई कर पाईप बिछा रहा है। जिन मार्गों पर खुदाई चल रही है वहां खुदाई से बाहर डली मिट्टी बारिश के चलते सड़कों पर फैल गई। नतीजन कीचड़ पैदा हो गया। पैदल व फुटपाथ पर चलने वालों कोई फिसल कर गिरा, या कीचड़ उछलकर कपड़ों पर आ रहा हैं। वही बाइक चालक फिसलते देखे गए। ऐसे मार्गों पर सड़क फिलहाल सकरी भी हो गई हैं। अतः चार पहिया, दुपहिया साथ निकलना मुश्किल बन रहा हैं। ओव्हरटेक के चलते कई मार्गो- चौराहों पर जाम लगा।

उधर जहां पाईप बिछ गई है। गड्ढा भर दिया गया है। पर उस पर कोलतार, बजरी, गिट्टी की परत नहीं डाली गई है। वहां भी कीचड़-पानी फैला है। पाईप लाइन वास्ते भले ही 2 फीट चौड़ी सड़क खोदी जा रही है। पर उससे निकली मिट्टी या ऊपर डाली गई मिट्टी फिलहाल उभरी (मेड़ सी) हुई है। और उसकी चौड़ाई 3 फीट हो गई है। इस वजह से सड़क की चौड़ाई (शेष) 3 से 4 फीट कम हो गई है। लोग वाहन लेकर पाईप लाइन और डिवाइडर के मध्य से जैसे-तैसे करके निकल रहे हैं। जिससे वाहनों का रैला लग रहा है। यह स्थिति शहर के दर्जनों सड़कों पर बन आई हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews