पूर्व जज को हो गई जेल : संपत्ति हड़पने के चलते भाईयों ने ही दर्ज कराया ठगी का मामला
रायपुर। राजधानी रायपुर में संपत्ति के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है, जिसमें अपने ही भाइयों को संपत्ति से वंचित करने के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में रिटायर्ड महिला जज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ज़मीन को लेकर पारिवारिक विवाद वाले इस मामले में पूर्व जज अंजू गुप्ता और उनके भाई के खिलाफ उनके ही भाई ने धारा 420 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया।
दस भाई बहन, मगर दस्तावेज में बात छिपाई
मामला राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ गुप्ता परिवार के मध्य राजकुमार कालेज के सामने जीई रोड पर स्थित एक जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद जारी हैं। थाने में FIR अनिल गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई है, जो कि रिश्ते में पूर्व जज अंजू गुप्ता का ही सगा भाई है। अनिल गुप्ता ने अपनी ही बहन और भाई आनंद गुप्ता पर ये आरोप लगाए हैं कि दोनो ने मिलकर घर की प्रापर्टी के कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और दोनो ने अपने मृतक भाई की प्रापर्टी में गलत तरीके से एफिडेविट दिया और ये कहा कि उनके कोई और भाई-बहन नहीं है। जबकि परिवार में वे कुल 5 भाई और 5 बहन है। इसकी जानकारी भाई अनिल को लगी तो इस मामले पर विवाद बढ़ा और उन्होंने सरस्वती नगर थाने में एफआईआर दर्ज़ करा दी। इसके बाद ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई की हैं।
प्रार्थी अनिल गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व जज अंजू गुप्ता और उसके भाई आनंद गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक़ ये एफआईआर 2 अगस्त को दर्ज हुई है। सूत्र बताते हैं कि इस परिवार में प्रापर्टी का लंबा विवाद है। यह भी दावा किया जा रहा है कि इनके खिलाफ आरंग थाने में भी प्रापर्टी के विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज है। उसकी भी जांच पुलिस कर रही है।