EVM-VVPAT News : EVM को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं पर EC का कटाक्ष, कहा- संभव नहीं मशीन से छेड़छाड़
EVM-VVPAT News : EVM मशीन को लेकर लगातार विपक्षों की तरफ से आलोचनाएं की जाते रहती है। विपक्षों का मन्ना है कि EVM को हैक किया जा सकता है।
EVM-VVPAT News : नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में आज गुरुवार यानि 18 अप्रैल को EVM-VVPAT मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान देश की सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पवित्रता होनी चाहिए। उसमें कोई भी फेरबदल नहीं किया जाना चाहिए। आयोग से सवाल किया गया कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष इलेक्शन करवाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से बताए। कोर्ट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) से डाले गए वोटों का VVPAT सिस्टम के जरिए निकलने वाली पर्चियों से मिलान की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।
चुनावी प्रक्रिया में पवित्रता होनी चाहिए-चीफ
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा, “यह (एक) चुनावी प्रक्रिया है। इसमें पवित्रता होनी चाहिए। किसी को भी यह आशंका नहीं होनी चाहिए कि जिस चीज की उम्मीद की जा रही है, वह नहीं हो रही है।”
EVM से छेड़छाड़ संभव नहीं-EC
अदालत ने अधिकारी से बारीकी से सवाल किया कि मशीन को अलग-अलग मौके पर हैंडल करने वाले लोगों को उसके आंकड़े को लेकर क्या जानकारी होती है। अधिकारी ने हर बात का संतोषजनक उत्तर दिया। उन्होंने बताया कि आंकड़े के बारे में जान पाना या उसमें छेड़छाड़ कर पाना संभव नहीं है। अधिकारी ने यह भी बताया कि मॉक पोल में प्रत्याशी अपनी इच्छा से किसी भी मशीन को जांच सकते हैं।
EC ने बताया कि EVM मशीन में सीरियल नम्बर, सिंबल और नाम होता है। इसे मतदान से 1 सप्ताह पहले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपलोड किया जाता है। इसके बाद इसे नहीं बदला जा सकता। उन्होंने आगे बताया कि प्रतिनिधियों को इस बात की पुष्टि करवाई जाती है कि जो बटन दबा, उसी की पर्ची VVPAT से निकलती है।