Tue. Jul 22nd, 2025

मौसम ठंडा- चाय ठेला, खोमचे, रेस्त्ररां का धंधा गर्म हुआ

गरमा -गरम मूंग बड़ा, भजिया, पकौड़ा चाय कॉफी के बीच रिमझिम बारिश का लुत्फ

रायपुर। राजधानी में बुधवार सुबह से हो रही हल्की रिमझिम बारिश, झड़ी से मौसम ठंडा हो गया। जनजीवन प्रभावित हुआ। उधर लोग गर्म मूंग बड़ा, भजिया, पकौड़ा व चाय-कॉफी का आनंद लेने ठेले- खोमचे, नुक्कड़, रेस्तरांओं पर उमड़ते रहे। जहां सामान्य से अधिक ग्राहकी नजर आई।

शहर में लोग सुबह सोकर उठे तो बाहर हल्की बारिश ने सुबह टहलने जाने वाले बाग-बगीचों में घूमने जाने वालो को रोक दिया। चंद लोग छाता लेकर निकले पर बारिश तेज होने पर जल्दी घर लौट आए। उधर दिन चढ़ने के साथ ही बारिश में उतार-चढ़ाव जारी रहा। पूर्वान्ह मौसम रिमझिम बारिश एवं बदली का हो गया जो दिन भर यूं ही बना रहा। काम- धंधे पर जाने वाले प्रभावित रहे तो स्कूल जाने वाले बच्चे कम ही दिखे। ज्यादातर स्कूली बसें खाली-खाली सी दिखी।

इधर हाट-बाजारों चौक चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर चाय कॉफी की दुकानों पर गरमा-गरम चाय पीने लोग जुटे। तो उधर भोजनावकाश एवं अपरान्ह बाद चाय काल में ठेलो, खोमचे, नुक्कड़ों, रेस्तरांओं में गरमा-गरम भजिए,बड़े तैयार थे। रिमझिम बारिश के मध्य इनका आनंद लेने लोगों की भीड़ दिखी। ठेले- खोमचे, रेस्तरांओं वालों ने इसका खूब लाभ उठाया और जमकर दिनभर धंधा किया।

शाम ढलते-ढलते इन जगहों पर भीड़ बढ़ते गई। तो अपरान्ह में कार्यालय-दफ्तर, संस्थान वाले कर्मियों, अधिकारियों ने गपशप करते देश-प्रदेश शहर की राजनीति पर चर्चा करते रहें। एवं मौसम के मध्य इनका भरपूर आनंद लिया।

जो लोग घरों पर थे वे भी गपशप करते टीवी-रेडियो देखते -सुनते समय गुजारते रहे एवं मौसम को देखते हुए गरम भजिया, पकौड़ा, मूंग बड़ा बनाकर सपरिवार इसका आनंद उठाते रहे। चाय कॉफी बेचने वालों की खपत दुगनी आंकी गई। प्रायः सभी चौक चौराहों पर उक्त नजारे दिखे। दफ्तरों- प्रतिष्ठानों में काम करवाने पहुंचने वाले लोग कम दिखे। तो कर्मचारी, अधिकारी भी कामकाजी मूड में कम थे। एक तिहाई के करीब सरकारी कर्मी अधिकारी दफ्तरों से आधे-एक घंटे पूर्व घर के लिए निकल गए।

About The Author