Aus vs Eng world cup 2023 : अहमदाबाद में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से भिड़ा, ऑस्ट्रेलिया की संभावना ज्यादा …!

Aus vs Eng world cup 2023 :
Aus vs Eng world cup 2023 : इंग्लैंड ने टॉस जीत कर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
Aus vs Eng world cup 2023 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप Aus vs Eng world cup 2023 टूर्नामेंट एक अहम लीग मैच आज शनिवार को ऑस्ट्रेलिया -इंग्लैंड परंपरागत चिर प्रतिद्वंद्वीयों टीमों के बीच खेला जा रहा है।
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस वक्त (3:30pm) तक ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना चुकी है। दोनों टीमों का यह 7वां लीग मैच है। इंग्लैंड स्पर्धा से बाहर हो चुका है। उसके पास फिलहाल मात्र 2 नंबर है। और तालिका में शर्मनाक स्थिति के साथ अंतिम पायदान पर खड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया 8 अंक लेकर सेमीफाइनल के वास्ते लगा हुआ है। अगर इंग्लैंड जीतता है तो उसे आगे कोई खास फायदा नहीं मिलेगा। केवल वह दसवें से निकल 8 वें स्थान पर 4 अंक रख चढ़ जाएगा। पर ऑस्ट्रेलिया जीतता है। तो उसके 10 अंक हो जाएगे। उसके पास इस मैच के बाद दो और मैच है। अगर उनमें से कोई एक जीत लेगा तो 12 अंक के साथ सेमी फाइनल के करीब होगा। अगर इस मैच के साथ आगे के दोनों लीग मैच भी जीतता है तो 14 अंक हो जाएगा जो सेमीफाइनल की गारंटी है। खैर ! कंगारू फार्म पर लौट आए हैं। जबकि अंग्रेज जूझ रहे हैं। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया की संभावना ज्यादा है।
(लेखक डॉ विजय )