भारत राजकोट में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा

IND vs ENG 3rd Test Rajkot
इंग्लैंड बैजबाल शैली नहीं छोड़ेगा
IND vs ENG 3rd Test Rajkot : भारत और इंग्लैंड के मध्य जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कल 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा। दोनों टीमें 1-1 से फिलहाल बराबरी पर हैं। लिहाजा दोनों का प्रयास होगा कि जीतकर श्रृंखला में बढ़त बनाए।
राजकोट की पिच पर भारत ने एक मैच जीता और दूसरा मैच ड्रा कराया
बताया जा रहा है कि राजकोट में भारत ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं। जिसमें एक में जीत मिली तो दूसरा ड्रा रहा था। इंग्लैंड से पहला टेस्ट यहां बराबरी पर रहा तो दूसरा टेस्ट वेस्टइंडीज से हुआ तब भारत पारी और 272 रन से जीता था। हालांकि वेस्टइंडीज की टीम बी दर्जे की थी। आमतौर पर यहां की पिच बल्लेबाजों को साथ देती है। पर कई मर्तबे टर्निग पिच बनाई गई है। इस लिहाज से भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेल सकते हैं जो कि इन दोनों फॉर्म में चल रहे हैं। तो वही आकाशदीप, अक्षर एवं कुलदीप को भी मौका मिल सकता है। दरअसल रविंद्र जडेजा की उपलब्धता तय करेगी कि अक्षर या कुलदीप में से कोई एक को मौका मिले। जडेजा की फिटनेस तय करेगी कि वे खेल पाते हैं कि नही।
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 97 टेस्ट मैचों में 499 विकेट लिए हैं
उधर ऋषभ पंत के फिट नही होने पर के.एस. भरत को मौका दिया गया। पर वे उसे भुना नही पाए। तब ईशान किशन और के. एल. राहुल की अनुपलब्धता से ध्रुव जुटेल को मौका मिल सकता है। उधर रजत पाटीदार को दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया गया था पर वे खरे नही उतरे थे लिहाजा तीसरे में खेलने पर संशय है। प्रख्यात स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 97 टेस्ट मैचों में 499 विकेट ले चुके हैं। 500 विकेट से महज 1 विकेट दूर है। उनका खेलना तय है और 500 विकेट की औपचारिकता भी वे बड़ी आसानी से पूरी कर लेगे। देखना यह होगा कि अनिल कुंबले के द्वारा भारत (सरजमी) में 350 विकेट सर्वाधिक के कीर्तिमान को वे तोड़ पाते हैं कि नही। अश्विन ने सरजमीं पर अभी तक 346 विकेट चटकाए हैं। अगर मैच के अंदर वे 5 विकेट ले लेते हैं तो अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देगे। अन्यथा उन्हें इंतजार करना पड़ेगा। इस सीरीज के शेष 3 मैच खेल कर अश्विन 100 टेस्ट खेलने वालों की समूह में शामिल हो जाएगे। अतः वे मौके को शानदार तरीके से भुनाना चाहेंगे। सरफराज को राजकोट में मौके का इंतजार है। घरेलू क्रिकेट में वे रनों का अंबार लगा चुके हैं। सामान्य तौर पर माना जा रहा है कि भारत स्पिन के चलते मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड लगता नही कि बैजबाल शैली छोड़ेगी भले ही हार दूसरे में मिली हो।