Wed. Jul 2nd, 2025

Enforcement Directorate investigation Cg : दो कांग्रेसी विधायकों पर कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में ईडी ने किया परिवाद पंजीबद्ध, बिलाईगढ़ विधायक और भिलाई विधायक की बढ़ी मुश्किलें

कोयला घोटाला और अवैध वसूली के मामले में पूरक परिवाद के पंजीबद्ध होने के बाद दोनों कांग्रेस विधायक समेत शामिल उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जिन्हें ईडी ने अब तक गिरफ़्तार नहीं किया है। इन सभी को अब अग्रिम ज़मानत याचिका लेनी होगी।

 

 

Enforcement Directorate investigation Cg :  छत्तीसगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश के कई जिलों में कोयला घोटाला और अवैध वसूली के मामले में छापा मार कार्यवाही की थी। अब उस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत ने विधायक देवेंद्र यादव विधायक चंद्रदेव राय समेत 9 के खिलाफ परिवाद पंजीबद्ध कर 25 अक्टूबर को पेश होने की तारीख तय की है। कोयला घोटाला और अवैध वसूली के मामले में पूरक परिवाद के पंजीबद्ध होने के बाद दोनों कांग्रेस विधायक समेत शामिल उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जिन्हें ईडी ने अब तक गिरफ़्तार नहीं किया है। इन सभी को अब अग्रिम ज़मानत याचिका लेनी होगी।

Enforcement Directorate investigation Cg :अदालत ने 23 सितंबर को पूरक परिवाद को पंजीबद्ध कर लिया है। पूरक परिवाद में निखिल चंद्राकर, रानू साहू, पीयूष साहू, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, विनोद तिवारी, राम प्रताप सिंह, रोशन सिंह, मनीष उपाध्याय, नवनीत तिवारी और नारायण साहू का नाम शामिल है। इनमें से निखिल चंद्राकर और आईएएस अधिकारी रानू साहू गिरफ़्तार किए जा चुके हैं।

Enforcement Directorate investigation Cg :शेष 9 लोगों को – विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी,पीयूष साहू,रोशन सिंह, मनीष उपाध्याय, नवनीत तिवारी और नारायण साहू कोर्ट में पेश होना होगा. कोर्ट में पेश होने के पहले इन सभी को अग्रिम ज़मानत लेनी होगी, अन्यथा इन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराता रहेगा

 

About The Author