Enforcement Directorate: अभिनेता प्रकाश राज को ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Enforcement Directorate: प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेस्डर प्रकाश राज थे और इसके विज्ञापन करते थे। यही वजह है कि ज्वेलर्स पर छापेमारी के बाद अब एजेंसी ने प्रकाश राज को समन भेजा है और अगले सप्ताह चेन्नई में फेडेरल एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।
Enforcement Directorate: अभिनेता प्रकाश राज को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है। न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने पोंजी स्कीम से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता प्रकाश राज को समन जारी किया है।
खबरों के मुताबिक, तिरुचिरापल्ली में मौजूद ज्वेलरी ग्रुप प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ एक पोंजी स्कीम मामले से जुड़ा हुआ है। ईडी ने 20 नवंबर को प्रणव ज्वैलर्स से जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा था। ईडी ने इस छापेमारी में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, 23.70 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी और 11.60 किलोग्राम के सोने के आभूषण बरामद किए थे।
प्रकाश राज ब्रांड एंबेस्डर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेस्डर प्रकाश राज थे और इसके विज्ञापन करते थे। यही वजह है कि ज्वेलर्स पर छापेमारी के बाद अब एजेंसी ने प्रकाश राज को समन भेजा है और अगले सप्ताह चेन्नई में फेडेरल एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है।