Sun. Jul 6th, 2025

Chhattisgarh: अबूझमाड़ में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच चल रहा एनकाउंटर

Naxal Attack:

Chhattisgarh: अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बुधवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने अब तक बस्तर में 90 से अधिक मुठभेड़ों में 207 नक्सलियों को ढेर किया है, जिनमें 8.84 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली शामिल हैं।

Chhattisgarh: अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बुधवार की दोपहर सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोपहर लगभग एक बजे से मुठभेड़ जारी है।

पुलिस के अनुसार जिला नारायणपुर से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बल व कोंडागांव जिले से डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में अभियान पर गई थी, जिनके साथ मुठभेड़ हुई है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद दी जाएगी।

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ मिल रही सफलता
इस साल बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को सर्वाधिक सफलता मिली है। अब तक 90 से अधिक मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 8.84 करोड़ रुपये के इनामी 207 नक्सलियों के शव बरामद करने का दावा किया है।

पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने पर्चा जारी कर स्वीकार किया कि इस साल देशभर में मारे गए 253 नक्सलियों में से 226 नक्सली बस्तर क्षेत्र में मारे गए। पिछले रविवार को छत्तीसगढ़ की सीमा पर तेलंगाना के मुलगु जिले में एक और बड़ी सफलता मिली, जब सुरक्षा बलों ने तेलंगाना स्टेट कमेटी के सात नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिनमें से छह नक्सली बस्तर जिले के थे।

खबर अपडेट की जा रही है…

About The Author