CG Naxal News: नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, 12 बोर बंदूक भी बरामद

Naxal Attack In Narayanpur : नारायणपुर में नक्सलियों और जवानों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है। इस हमले में दो नक्सली का जवानों ने एनकाउंटर किया।
Naxal Attack : नारायणपुर में नक्सलियों और जवानों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है। इस हमले में दो नक्सली का जवानों ने एनकाउंटर किया। धुर नक्सली इलाके अबूझमाड़ के गोमागाल के घने जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। (naxal attack) जब नक्सलियों पर जवानों का पलड़ा भारी पड़ने लगा तो जंगल के आड़े छिप-छिपाकर नक्सली भाग निकले। (narayanpur naxal attack) वहीं मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों का एनकाउंटर भी किया। (naxal attack) दोनों के शव के साथ – साथ 12 बोर बंदूक भी बरामद किए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। बात दें की, कल ही बस्तर के आईजी ने टेकलगुडेम में हुए नक्सली हमले में दो नक्सलियों के ढेर होने का दावा किया था। (cg big breaking) नई सरकार के नक्सली आतंक को खत्म करने की योजना के बाद नक्सली बौखलाए हुए है। जिससे आए दिन वे उत्पात मचा रहे है। (big breaking) हालांकि जवानों ने नक्सली आतंक को खत्म करने के लिए कमर कस ली है। (cg naxal attack) सीआपीएफ के बटालियन जवान नक्सलियों के इलाकों में ही घुसकर कड़ी कार्रवाई कर रहे है।