Mon. Jul 21st, 2025

Sukma Naxal Attack: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बीजापुर के एरिया कमेटी का सदस्य नक्सली ढ़ेर

naxal

Sukma Naxal Attack: होली से एक दिन पहले सुकमा में दशहत का माहौल बन गया है।

बीजापुर : Sukma Naxal Attack: होली से एक दिन पहले सुकमा में दशहत का माहौल बन गया है। जगरगुंडा थानाक्षेत्र के डोडीतुमनार व गोंड़पल्ली के बीच जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। (naxal encounter) इस गोलीबारी में जवानों ने एक खूंखार नक्सली को ढ़ेर किया है। (big breaking)
(big breaking news)

Naxal Attack: जानकारी के मुताबिक, नक्सली की पहचान आवलम पोदिया के रूप में की गई है। (naxal encounter) मृतक नक्सली बीजापुर जिले के गंगालूर एरिया कमेटी का सदस्य है।मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से एक हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद किए है। (naxal attack in sukma) इस मुठभेड़ में जवान सुरक्षित है। वहीं जंगल में सीआरपीएफ की टीम की सर्चिंग जारी है। (naxal encounter)

About The Author