Sat. Jul 5th, 2025

Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Naxal encounter:

Naxal encounter:

Encounter: बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों की ओर से इंद्रावती नेशनल पार्क सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच एक बार मुठभेड़ की खबर आई है। जिसमें जवानों ने 2 माओवादियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अभी जारी है।

Encounter: बीजापुर: बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे इंद्रावती नेशनल पार्क के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार मुठभेड़ हुई है। शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का संयुक्त बल क्षेत्र में नक्सली विरोधी अभियान पर निकला था। इसी दौरान इंद्रावती नेशनल पार्क के सुदूरवर्ती इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ की स्थिति बनी। मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन को आगे बढ़ा रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में और भी नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है, जिसके चलते आपरेशन को अत्यधिक सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस घटना में लगातार अपडेट जारी है।

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में सुरक्षा बल की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान पिछले कुछ समय में जवानों को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं। हाल हीं में हुए मुठभेड़ में जवानों ने कई नक्सलियों को ढेर कर दिया था। जिसमें कुछ महिला माओवादी भी शामिल थी। बस्तर को नक्सल से मुक्त करवाने के लिए प्रशासन और सरकार का लगातार प्रयास जारी है।

About The Author