Kanker Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, फायरिंग जारी
Kanker Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ जिले के नक्सल प्रभावित हिदुर के जंगलों में पिछले एक घंटे से जारी है।
कांकेर। Kanker Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ जिले के नक्सल प्रभावित हिदुर के जंगलों में पिछले एक घंटे से जारी है। एसपी आइके एलेसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। यह मामला छोटेबेठियां थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कांकेर पुलिस की टीम सर्चिंग आपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस जवानों की टीम पर हमला बोल दिया है। पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी मुठभेड़ जारी है।